Tuesday, October 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalदमोह जिले के रासटोरिया गांव में शासकीय नाले पर अतिक्रमण, बारिश में...

दमोह जिले के रासटोरिया गांव में शासकीय नाले पर अतिक्रमण, बारिश में लोगों का जीना हुआ दुश्वार

दमोह।
दमोह जिले की कुवरपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले रासटोरिया गांव में शासकीय भूमि पर नाले पर अवैध अतिक्रमण की गंभीर शिकायत सामने आई है। गांव के निवासी श्री साहब लाल पटेल, जो जन्म से ही इसी गांव में निवासरत हैं, ने तहसीलदार महोदय को लिखित में शिकायत करते हुए बताया है कि उनके घर के पास से एक प्राचीन शासकीय नाला बहता है, जो लंबे समय से बारिश के पानी की निकासी का मुख्य मार्ग रहा है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, श्री शरद पाठक पिता नारायण पाठक द्वारा उक्त शासकीय नाले पर अतिक्रमण करते हुए वहां एक ऊंची निजी पुलिया का निर्माण करा दिया गया है। इस कारण नाले का पानी अब सहज रूप से प्रवाहित नहीं हो पाता, जिससे बारिश के समय पानी उनके घर में घुस जाता है और परिवार को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

श्री साहब लाल ने बताया कि पानी घर में भरने से उनके परिवार को बारिश के दिनों में कई बार दूसरों के घरों में शरण लेनी पड़ती है। स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन आज तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए और शासकीय नाले को पूर्ववत बहाव योग्य स्थिति में लाया जाए, जिससे गांववासियों को राहत मिल सके।

शिकायतकर्ता का विवरण:
साहब लाल पटेल
पिता – श्री खरगराम पटेल
ग्राम – रासटोरिया, तहसील व जिला – दमोह
मोबाइल – 8871022710

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments