दरबार नगर/चुराइबारी, 25 सितंबर 2025।
दरबार नगर थाना क्षेत्र के चुराइबारी इलाके में महिला की रहस्यमय गुमशुदगी ने परिजनों की चिंता बढ़ा दी है। लापता महिला की तलाश के लिए भाई ने पुलिस व प्रशासन से गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
कैसे हुई घटना?
शिकायतकर्ता निरुल हक (39 वर्ष) के मुताबिक, वह 9 अगस्त को काम के सिलसिले में बेंगलुरु गए थे। इसी दौरान उनकी बहन आसमा खातून (48 वर्ष) अचानक गायब हो गईं। परिवार के मुताबिक, आसमा रोज़ाना सुबह 10 बजे दफ्तर जाती थीं और शाम 5 बजे लौट आती थीं। घटना वाले दिन से ही उनका मोबाइल बंद है और वह घर नहीं लौटीं।
परिवार का कहना है कि आसमा खातून मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ थीं और किसी गंभीर बीमारी से भी पीड़ित नहीं थीं। ऐसे में उनका अचानक इस तरह लापता हो जाना रहस्य बना हुआ है।
पुलिस कार्रवाई पर सवाल
निरुल हक का कहना है कि उन्होंने थाना चुराइबारी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे परिजन परेशान और भयभीत हैं।
जनता से अपील
बेचैन परिजनों ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है। यदि किसी को आसमा खातून के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें: 8871022710