नोएडा।
नोएडा के सेक्टर-144 थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की रितु के रहस्यमयी तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी रितु को उसकी सहेलियां बहला-फुसलाकर बाहर ले गईं और इसके बाद से ही वह घर नहीं लौटी।
पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनकी बेटी को 13 तारीख की रात शिवानी नाम की लड़की जापानीज रूम ले गई। देर रात बेटी का बार-बार सोम्या नाम की लड़की से फोन पर रोते हुए बातचीत हो रही थी। सुबह करीब 6 बजे बेटी घर से निकल गई और वापस नहीं आई।
इसके बाद परिजन तलाश करते हुए कंपनी और फिर थाने पहुंचे। थाने में तहरीर दी गई, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पहले उन्हें टरका दिया और कहा कि “जो लड़की पर शक है, उसे थाने लेकर आओ।”
परिजनों के अनुसार, जब उन्होंने सोम्या को थाने लाकर पूछताछ करवाई, तो उसके फोन से पता चला कि रातभर वह रितु नाम की लड़की से लगातार बातचीत कर रही थी। थाने वालों ने कथित रूप से कहा कि “लड़की को छपरोली ले जाओ, जब मार पड़ेगी तभी सच बताएगी।”
परिजन का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और देरी के बीच उनकी बेटी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। इस बीच, रितु की मां दिल कुमारी देवी और सोम्या की मां संतोष भी मामले में सामने आईं।
परिजनों का कहना है कि अब तक उनकी बेटी का कोई सुराग नहीं मिला है और उल्टा रिश्तेदार उन पर ही “किडनैपिंग करवाने” का आरोप लगा रहे हैं। पीड़ित परिवार ने उच्चाधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच और बेटी को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है।