वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जा रहा है, जिसमें कुल 12 प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं। इनमें भारत के नीरज चोपड़ा और सचिन यादव के नाम भी शामिल हैं।वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जैवलिन थ्रो में 12 प्लेयर्स मेडल के लिए आपस में खेल रहे हैं। फाइनल में भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा, सचिन यादव और पाकिस्तान की तरफ से अरशद नदीम ने क्वालीफाई किया है। वहीं जूलियन वेबर भी कड़ी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे। पिछले कुछ समय से नीरज बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट्स में भारत के लिए तिरंगा लहराया है।