राजो रामपुर उर्फ बंजरिया/11 सितम्बर
गाँव राजो रामपुर उर्फ बंजरिया में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे एक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार का आरोप है कि गाँव के ही शुभ नामक युवक ने उनके पाले हुए बटेर (पक्षी) पर जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश की। जब परिवार ने इसका विरोध किया तो स्थिति बिगड़ गई और शुभ ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों का कहना है कि बचाव के दौरान उनकी जान पर बन आई और दोनों की हालत बिगड़ गई।
पीड़ित परिवार ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की माँग की है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी लोग दारू बेचते हैं और अवैध धंधों में लिप्त है और मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है कि आरोपियों कों सख्त से सख्त सजा दी जाए तथा हमारे परिवार को इंसाफ दिलाया जाए। भविष्य में मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार वही आप आरोपी लोग होंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।