Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalमुंबई में महिला का आरोप – पति ने किया धोखा, अब घर...

मुंबई में महिला का आरोप – पति ने किया धोखा, अब घर देने से कर रहा इनकार

मुंबई। कुर्ला निवासी फरहा नात ने अपने पति एजाज अहमद शेख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फरहा का कहना है कि एजाज ने उनसे शादी तो की, लेकिन अब वह इस रिश्ते को मानने से इनकार कर रहा है और उन्हें व उनके बच्चों को घर से बेदखल करने की धमकी दे रहा है।

फरहा ने बताया कि उनकी शादी एजाज अहमद से उसके दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी और चार महीने बाद उन्हें संतान भी हुई। हालांकि, प्रसव के समय बच्चा जीवित नहीं बच सका और उसी दौरान एजाज ने उनका साथ छोड़ना शुरू कर दिया। फरहा का कहना है कि शादी के बाद करीब एक साल तक एजाज उनके साथ रहा, लेकिन फिर उसने धमकी देना शुरू कर दिया कि वह उन्हें घर या गुजारा भत्ता नहीं देगा।

महिला का आरोप है कि एजाज कई महिलाओं से पहले भी रिश्ते बनाकर उन्हें धोखा दे चुका है। फरहा ने कहा कि एजाज का अपना कारोबार है, फिर भी वह अदालत में यह दिखाने की कोशिश करता है कि उसकी कोई आय नहीं है।

फरहा ने आगे बताया कि एजाज अहमद शेख लावारिस नहीं है। उसके भाई-बहन हैं। बहनों के नाम उन्हें ज्ञात नहीं हैं, लेकिन भाइयों के नाम उन्होंने बताए हैं – मुस्ताक, एजाज अहमद से, अखिल और इम्तियाज। आरोप है कि एजाज अदालत में झूठ बोलता है कि वह लावारिस है और रिक्शे में सोता है, जबकि हकीकत में वह अपने ही घर में चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर रोज रात करीब 2 बजे सोने आता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार एजाज को इलाके में ‘अज्जू’ नाम से पुकारा जाता है और वह आजाद होटल के पास खुलेआम सट्टेबाजी और मटका का कारोबार भी चला रहा है।

फरहा ने बताया कि उन्होंने बांद्रा फैमिली कोर्ट में केस दाखिल किया है, लेकिन एजाज पुलिस और कोर्ट के सामने झूठ बोलकर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश कर रहा है।

महिला के अनुसार कथित तौर पर आरोपी की पहचान

नाम: MR. AJAJ AHMAD SHAIKH
उम्र: 45 वर्ष
पेशा: सर्विस
धर्म: मुस्लिम, भारतीय नागरिक
पता: रूम नं. 180, युसुफ़ फ़ैज़ चॉल नं. 213, ताकियावाड़ रोड, नज़दीक कुरला पुलिस स्टेशन, कुरला वेस्ट, मुंबई – 400070
मोबाइल नंबर: 9702619474

महिला ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि उन्हें और उनके बच्चों को न्याय दिलाया जाए और एजाज अहमद शेख द्वारा किए गए धोखे की पूरी जांच कराई जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments