गुरुग्राम।
रेहान कॉलोनी थाना क्षेत्र की गली नंबर 3 निवासी ललिता देवी पत्नी चंद्र राव का 13 वर्षीय बेटा रोशन कुमार बीते 18 अगस्त सुबह करीब 10 बजे घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
परिजनों के मुताबिक, रोशन कुमार दिमागी रूप से कमजोर है और ठीक से बोल भी नहीं पाता। वह न तो अपना घर का पता बता सकता है और न ही ठीक से बातचीत कर पाता है। इस वजह से उसकी सुरक्षित वापसी को लेकर परिवार की चिंता और बढ़ गई है।
मां ललिता देवी का कहना है कि बेटे के गुम होने के बाद से पूरा परिवार परेशान है। आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और पहचान वालों के यहां भी खोजबीन की गई, लेकिन रोशन का कोई अता-पता नहीं चल सका।
परिवार ने थाने में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
अगर किसी व्यक्ति को रोशन कुमार के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो कृपया तुरंत रेहान कॉलोनी थाना, गुरुग्राम से संपर्क करें।