Wednesday, October 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalमीरजापुर में फ्रीज की किस्त पर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, पीड़ित...

मीरजापुर में फ्रीज की किस्त पर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

मीरजापुर।
जिले में एक व्यक्ति के साथ किस्त पर फ्रीज दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित ओम प्रकाश मौर्य पुत्र श्रीराम मौर्य, निवासी बाम कनकसराय, थाना कछवां, को फ्रीज की आवश्यकता थी। इस संबंध में उन्होंने अपने ही गांव के संतोष पुत्र राजपत मौर्य से बात की, जो कथित रूप से टीवीएस कंपनी में फाइनेंस का काम करता है। संतोष पीड़ित को कछवां बाजार स्थित ‘योर शॉप’ नामक दुकान पर ले गया, जहां 15,000 रुपये में फ्रीज देने की डील तय हुई।

बातचीत के अनुसार, ओम प्रकाश ने 3,500 रुपये नगद दिए और बाकी रकम 8 माह की किस्तों में 1,724 रुपये प्रतिमाह देने पर सहमति बनी। पीड़ित का कहना है कि उसने लगातार 6 माह तक किस्तें संतोष को नगद दीं।

आरोप है कि 7वीं और 8वीं किस्त (कुल 3,548 रुपये) देने के लिए संतोष ने उसे संगम सिंह नामक व्यक्ति (मो. नं. 6386465384) के खाते में रकम भेजने को कहा। ओम प्रकाश ने यह रकम अपने भाई जय प्रकाश के खाते से ट्रांसफर कर दी। लेकिन संगम सिंह ने यह रकम कंपनी में जमा नहीं की।

पीड़ित के अनुसार, बकाया किस्त जमा न होने पर केबीएस कंपनी के सुपरवाइजर (मो. नं. 8037241578) का फोन आया, जिसमें उनसे 4,700 रुपये जमा करने के लिए कहा गया। जब ओम प्रकाश ने संतोष से इस बारे में पूछा तो उसने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि रकम अधिकारी के खाते में भेज दी गई है, और पीड़ित को संगम सिंह से संपर्क करने को कहा।

ओम प्रकाश का आरोप है कि जब उन्होंने संगम सिंह को फोन किया तो उसने उन्हें गालियां दीं, धमकी दी और कहा कि अपना पैसा भूल जाओ, वरना अंजाम बुरा होगा।

पीड़ित ने थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि संगम सिंह और संतोष से 3,548 रुपये की रकम वापस दिलाई जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उनके साथ न्याय हो सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments