बहला-फुसलाकर किया शारीरिक और मानसिक शोषण, पीड़िता बोली— मेरी सादगी और अशिक्षा का उठाया नाजायज फायदा
शहडोल। ग्राम खैरी निवासी कलावती पानीका ने एक सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम डड्डी, जिला सीधी निवासी राजेश पनिका ने पहले उन्हें मीठी-मीठी बातों में फंसाया, शादी का वादा किया और फिर मंदिर में विवाह रचाया। शादी के बाद उसने अपना नाम बदलकर पति-पत्नी की तरह उनके साथ करीब चार से पांच महीने तक साथ जीवन बिताया। इस दौरान राजेश ने उनका पूरा भरोसा जीत लिया और उनकी सादगी का फायदा उठाया।
पीड़िता का कहना है कि वह पढ़ी-लिखी नहीं हैं, इस वजह से राजेश ने उनकी भोली सोच और शराफत का नाजायज फायदा उठाते हुए उनका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। जैसे ही उन्हें गर्भधारण हो गया और पेट में राजेश का बच्चा पनपने लगा, आरोपी अचानक घर से फरार हो गया। तब से वह लापता है और उसका कोई सुराग नहीं मिला।
कलावती का आरोप है कि राजेश के परिजन भी इस मामले में पूरी तरह शामिल हैं और उसे छुपाकर कहीं सुरक्षित स्थान पर रखे हुए हैं, ताकि वह पुलिस या समाज की पकड़ में न आ सके।
आंसुओं से भरी आंखों और टूटे हुए दिल के साथ पीड़िता ने मीडिया के माध्यम से सरकार और प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, “मैंने इस आदमी को अपना सबकुछ समझा, लेकिन उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मैं चाहती हूं कि इसे ढूंढकर मेरे सामने लाया जाए और कानून से कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, ताकि कोई और लड़की मेरी तरह धोखा न खाए।”
कलावती के पिता ने भी सरकार और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि उनकी बेटी को न्याय दिलाया जाए और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए।