Thursday, October 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalसजेती से लापता 14 साल की लक्ष्मी का मामला गहराया — अधेड़...

सजेती से लापता 14 साल की लक्ष्मी का मामला गहराया — अधेड़ उम्र के व्यक्ति पर शक, जीजा बोले- “हमारी परवरिश पर सवाल क्यों?”

ग्राम मेहरअलीपुर, थाना सजेती से 14 वर्षीय बालिका लक्ष्मी के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला अब गंभीर मोड़ ले चुका है। सूत्रों के अनुसार लक्ष्मी 21 मई 2025 की सुबह करीब 6 बजे अपने घर से अचानक गायब हो गई थी। परिजनों ने रिश्तेदारी और आस-पड़ोस में खोजबीन की लेकिन लड़की का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

अब इस मामले में परिवार और सामाजिक सरोकारों की परतें खुलने लगी हैं। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी पिछले चार वर्षों से अपनी बड़ी बहन शिवानी और जीजा के साथ ग्राम पतारा, थाना घाटमपुर में रह रही थी। वह वहीं के कमल स्कूल में पढ़ाई भी कर रही थी।

नाबालिग लक्ष्मी के गायब होने से जीजा परेशान, उठाए अहम सवाल
लक्ष्मी के जीजा का कहना है कि उन्होंने और उनकी पत्नी शिवानी ने लक्ष्मी की परवरिश एक बेटी की तरह की। “जब वह 10 साल की थी, तभी से हमारे साथ रह रही थी। हमने उसे पढ़ाया, खिलाया और बेटी की तरह संभाला। लेकिन जब वह लापता हुई तो उसी समाज ने मुझ पर उंगली उठा दी, जिसकी जिम्मेदारी हमने निभाई थी।”

जीजा का आरोप है कि लक्ष्मी किसी अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ भागी है, जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। “वह आदमी उसकी उम्र से दुगुना बड़ा है, और अगर उसने कोई गलत काम कर दिया तो कौन जिम्मेदार होगा?” – जीजा ने रोष भरे लहजे में कहा।

लड़की के मां-बाप ने उठाया सवाल — जीजा का पलटवार
लक्ष्मी के माता-पिता ने जब जीजा और बहन शिवानी से सवाल किया कि चार साल की परवरिश में बस यही सीखा?, तो जीजा का गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना है कि “परवरिश सिर्फ खाना खिलाना नहीं होता, हमनें बेटी समझकर उसका हर ख्याल रखा, लेकिन अब सारा दोष हम पर मढ़ा जा रहा है।”

शक के घेरे में जाट दीपक चौधरी उम्र(35वर्ष) नामक अधेड़ — पुलिस जांच में जुटी
परिवार को शक है कि दीपक नामक एक अधेड़ व्यक्ति, जिसकी उम्र करीब 35वर्ष बताई जा रही है, लक्ष्मी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। सूत्रों के अनुसार, लक्ष्मी पिछले कुछ समय से मोबाइल पर किसी से बातचीत कर रही थी। आशंका है कि उसी व्यक्ति ने उसे झांसे में लिया और मौका देखकर उसे भगा ले गया।

“लक्ष्मी नाबालिग है, किसी भी मानसिक दबाव में आ सकती है” – जीजा
दीपक ने बताया कि लक्ष्मी अभी पूरी तरह बालिग भी नहीं हुई है और इस उम्र में बच्चे बहक भी सकते हैं। “उसके मन में क्या चल रहा था, हमें भनक तक नहीं लगी, लेकिन जब यह समझ आया कि वह किसी से संपर्क में है, तब तक वह घर छोड़ चुकी थी।”

थाने में दी गई तहरीर, पुलिस सतर्क
शिवानी ने थाना सजेती में अपनी बहन लक्ष्मी की गुमशुदगी की सूचना 28 मई को दर्ज कराई है। पुलिस ने संभावित ठिकानों की तलाश शुरू कर दी है और दीपक नाम के उस संदिग्ध व्यक्ति की खोज भी शुरू हो गई है।

समाज की जिम्मेदारी भी सवालों के घेरे में
यह मामला सिर्फ एक लड़की के लापता होने का नहीं है, बल्कि एक ऐसी सामाजिक पीड़ा का भी है जहाँ परवरिश करने वालों को ही कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है। सवाल यह भी है कि एक नाबालिग बच्ची को अधेड़ उम्र का व्यक्ति कैसे बहका सकता है और उसके आसपास के लोग इस पर कैसे खामोश रह सकते हैं।

विशेष रिपोर्ट, ई खबर संवाददाता, कानपुर नगर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments