Wednesday, October 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeMadhy Pradeshवो अप्रवासी कांग्रेसी थे', दीपक जोशी के BJP में शामिल होने पर...

वो अप्रवासी कांग्रेसी थे’, दीपक जोशी के BJP में शामिल होने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का तंज

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, दीपक जोशी अप्रवासी कांग्रेसी थे और वे वापस बीजेपी में लौट गए. अब उन्हें कोई नेता कांग्रेस में लाने की कोशिश करेगा तो उसे भी कांग्रेस से बाहर कर दिया जाएगा. हाल ही में पूर्व मंत्री दीपक जोशी एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.

वहीं दीपक जोशी ने बीजेपी में दिए जाने वाले दायित्व को लेकर अभी चुप्पी साध रखी है. दूसरी तरफ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने उन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “दीपक जोशी के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. वे अप्रवासी कांग्रेसी थे जो कि वापस लौट गए हैं.”

दीपक जोशी को लूप लाइन में रखेगी बीजेपी- सज्जन वर्मा
सज्जन वर्मा के मुताबिक, “अब यदि भविष्य में कोई कांग्रेस का नेता दीपक जोशी को कांग्रेस में लाने की कोशिश करेगा तो उसे भी कांग्रेस से बाहर कर दिया जाएगा. दीपक जोशी भले ही भारतीय जनता पार्टी में चले गए हो मगर उनकी विश्वसनीता को लेकर बीजेपी उन पर कभी भरोसा नहीं करेगी. इसी के चलते उन्हें बीजेपी में भी लूप लाइन में रखा जाएगा.”

दरअसल, 2023 में कांग्रेस में जाने के बाद दीपक जोशी खातेगांव से विधानसभा चुनाव लड़े थे. बीजेपी उम्मीदवार से वह 12542 वोटों से चुनाव हार गए थे. इसके बाद से दीपक जोशी कांग्रेस में भी असहज महसूस कर रहे थे.
मार्च 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले यह अटकलें तेज हुई थीं कि उनकी बीजेपी में वापसी होगी, लेकिन किसी वजह से टल गई थी. वहीं अब बीते गुरुवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नांदनेर में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments