Friday, December 27, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalहत्या का आरोप : लुहारी गांव में पेड़ पर लटका मिला शव,...

हत्या का आरोप : लुहारी गांव में पेड़ पर लटका मिला शव, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

फतेहाबाद। फतेहाबाद के गांव लुहारी में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। जबकि मृतक के परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं।

फतेहाबाद में जबरन खेत जोतने की घटना, परिवार के सदस्य ने धमकी देकर किया कब्जा

दिनेश ने यह शिकायत पत्र 1 तारीख को थाना प्रभारी को दिया था लुहारी मौजा स्वारा फतेहाबाद के निवासी दिनेश पुत्र राधेश्याम ने अपने खेत पर कब्जे की शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी दिनेश का कहना है कि उनका गाटा संख्या 810, जो कि 20 बीघा का खेत है, पैत्रक समय से ही उनकी देखरेख में है।

दिनेश का आरोप है कि उनके परिवार के ही सदस्य अशोक पुत्र महेश, महेश पुत्र सुखलाल, रामसेवक पुत्र महेश, विनोद पुत्र महेश, सुनील, रामू पुत्र महेश, रामेश्वर पुत्र छविराम, व उनके घर की महिलाएं लाठी-डंडे और कट्टा लेकर खेत पर आकर जबरन खेत जोतने लगे।

दिनेश ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। यह मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है, फिर भी उनके परिवार के सदस्य जबरन खेत बो रहे हैं।

दिनेश ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उनकी शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाही की जाए।

राधेश्याम (50) पुत्र गीतम सिंह का शव शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे रामनरेश नामक व्यक्ति ने खेत के पास एक बेरिया के पेड़ पर लटका हुआ देखा। रामनरेश ने तुरंत पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर फतेहाबाद राकेश कुमार चौहान, चौकी प्रभारी लुहारी अनुज कुमार शर्मा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारा। फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया और शव को शवविच्छेदन गृह भिजवाया गया। पोस्टमार्टम होने के बावजूद भी आगे की कार्यवाही नहीं हो रही मृतक के बेटे दिनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 1 जुलाई को थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी इसके बावजूद आरोपियों ने उनके पिता की 4 जुलाई हत्या कर दी और हत्या करके पिता के शव को पेड़ से लटका दिया था और पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही और इसे आत्महत्या साबित करने में लगी हुई है तथा कार्यवाही के नाम पर लीपा पोती में लगी है।

दिनेश ने बताया कि पिता के जेब में 20 हजार रूपये थे पुलिस के सामने जब डेड बॉडी को उतारा उनकी तलाशी ली गई तब उनकी जेब में बीड़ी और तंबाकू ही निकले पैसे नहीं निकले कुछ भी अब दिनेश का यह प्रश्न है कि आत्महत्या की है तो मेरे पिताजी की जेब में जो 20000 रूपये थे वह कहां गए?

और पिता के शव पेड पर फांसी दी गई है वह रस्सा भी हमारे घर का नहीं है। अब प्रश्न यह उठता है कि अगर पिताजी ने आत्महत्या की है तो वह रास्ता कहां से आया और उनकी जेब में जो पैसे थे वह कहां गए इसकी छानबीन के लिए दिनेश ने मीडिया के माध्यम से लगाई गुहार।

परिजनों के आरोप:

मृतक के परिजनों का आरोप है कि राधेश्याम का अपने चचेरे भाई महेश से खेत का विवाद तीन साल से चल रहा था। महेश ने जबरन राधेश्याम द्वारा बोई गई फसल को फिर से जोत लिया था। इसी विवाद के चलते महेश और उसके साथियों ने राधेश्याम की हत्या की और शव को पेड़ पर लटका दिया। मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता के शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की संभावना और बढ़ जाती है। घटना के बाद महेश और उसके पक्ष के लोग फरार हो गए हैं।

क्या रही पुलिस की प्रतिक्रिया:

प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद राकेश कुमार चौहान ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान हर पहलू पर ध्यान दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। परन्तु परिवार जनों का आरोप नहीं हो रही मामले की गहराई से जांच आरोपी पक्ष रसूखदार होने की वजह से नहीं हो रही मामले की गहराई से जांच।

दिनेश ने थाना पत्र में दर्ज किया शिकायत पत्र :

दिनेश, जो राधेश्याम के बेटे हैं, ने थाना प्रभारी को एक शिकायत पत्र लिखा है जिसमें जबरन खेत जोतने की घटना का उल्लेख किया गया है। उन्होंने बताया कि उनका खेत गाटा संख्या 810, 10 बीघा है, जिसे वे पैतृक समय से जोत रहे हैं। परंतु महेश और उसके परिवार वालों ने जबरन खेत जोत लिया और दिनेश को जान से मारने की धमकी दी। यह मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है, फिर भी महेश ने जबरन खेत पर कब्जा कर लिया था ।

पीड़ित परिवार ने लगाई सरकार से मदद की गुहार:

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करते हुए कहा है कि उनके पिता की हत्या की गई है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। परिवार का कहना है कि वे इस कठिन समय में अकेले नहीं लड़ सकते और सरकार से उन्हें सुरक्षा और आर्थिक सहायता की जरूरत है।

दिनेश ने पुलिस से इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की मांग की है

नहीं हो रही आगे की जांच:

फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच गहराई से शुरू नहीं कर रही दिनेश ने लगाया। फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मामले की सच्चाई सामने लाने ने रही ।

परिजनों का आरोप पुलिस और फोरेंसिक टीम ने हत्या को आत्महत्या के रूप में दर्शा रही है और मामले की गहराई से जांच नहीं कर रही
फतेहाबाद के गांव लुहारी में राधेश्याम का शव पेड़ पर लटका मिलने की घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। पुलिस और परिजनों के अपने-अपने आरोप हैं, लेकिन सच्चाई फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने नहीं आ सकी। परिवार ने सरकार से लगाई इंसाफ की गुहार।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments