भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2 अक्टूबर को 250 करोड़ रुपये की लागत की 19 परियोजनाओं का भूमि पूजन किया. उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना के तहत सिंगल क्लिक से भोपाल नगर निगम के लिए तीन स्थानों पर नए वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन, दो स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय और 125 सीएनजी रोड टू डोर वाहनों को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने उज्जैन के सफाई मित्रों के खाते में सिंगल क्लिक से प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की. उन्होंने प्रदेश के 2115 सफाई मित्रों को 3-3 हजार की 63 लाख 45 हजार की रकम ट्रांसफर की. बता दें, उज्जैन को स्वच्छता में थ्री स्टार मिले थे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों की ही जयंती है. पहले भी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाती थी. 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान मनाया. जब हम अपने घरों में सो रहे होते हैं, उससे पहले ही स्वच्छताकर्मी काम पर निकल जाते हैं. जैसे सिपाही देश के लिए अपना बलिदान देता है, वैसे ही स्वच्छताकर्मी अपने शहर को साफ रखने के लिए काम करता है. स्वच्छताकर्मियों के इस बड़े काम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा. महात्मा गांधी ने स्वच्छता को महत्व दिया था. 19 सितंबर को उज्जैन में देश की राष्ट्रपति के साथ हमने स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित किया था.
मिलकर सबसा विकास करें- सीएम यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में गांधी जयंती के अवसर पर आज देश भर की पंचायतों में सबकी योजना सबका विकास अभियान शुरू किया जा रहा है. यह योजना गांव में समावेशी विकास का एक मॉडल बनेगी. आइए, हम सभी इस अभियान में सक्रिय सहभागिता कर सबका साथ- सबका विकास और सबके विश्वास के मंत्र को साकार करें. बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली से कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े. उन्होंने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘अमृत’ योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के लिए 435 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भूमिपूजन-लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर की आदर्श गौशाला के 100 टन क्षमता वाले बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया