Friday, December 27, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalसर्वदेशिक आर्य वीर एवं आर्य वीरांगना दल आर्यवीर श्रेणी शिविर का हुआ...

सर्वदेशिक आर्य वीर एवं आर्य वीरांगना दल आर्यवीर श्रेणी शिविर का हुआ समापन।

कैलहट (मिर्जापुर): सार्वदेशिक आर्य वीर दल वाराणसी परिमंडल का शाखा नायक स्तर के शिविर का आयोजन आर्य कन्या विद्यालय बगही के प्रांगण में आर्य समाज बगही के नेतृत्व में संपन्न हुआ। शिविर में 35 आर्य वीर एवं वीरांगनाओं ने व्यायाम, योग, आसन, अनुशासन, नैतिक शिक्षा के साथ ही आत्म रक्षा एवं राष्ट्र रक्षा के विषय में महत्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारी प्राप्त किया। उप प्रधान संचालक सर्वदेशिक आर्य वीर दल दिनेश आर्य जी ने बताया कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चे बहुत ही होनहार एवं जागरूक हैं इनके अंदर सीखने की इच्छा बहुत ही प्रबल है। यह बच्चे बहुत कम समय में जितना अधिक से अधिक सीखने की कोशिश में लगे हैं उससे यह साफ जाहिर होता है कि यह बच्चे आगे चलकर आर्य वीर दल एवं आर्य वीरांगना दल के होनहार छात्र होंगे। सभी बच्चों को अतुल भारत चैरिटेबल ट्रस्ट व कृतज्ञ फाउंडेशन के द्वारा विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया तथा प्रशिक्षण देने वाले दोनों अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। अतुल भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे यदि कोई काम कर रहे हैं और उनको उनकी श्रेणी के अनुसार कोई भी पुरस्कार दे दिया जाए तो उनके अंदर तथा उनके साथ-साथ अन्य बच्चों के अंदर भी यह भावना जागृत होती है की यदि हम भी ऐसे कार्य करेंगे तो हमें भी पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार देने से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज बगही के प्रधान रविंद्र प्रताप सिंह ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख अनमोल सिंह ने कहा कि पहले आर्य वीर दल के द्वारा क्षेत्र में समय-समय पर अनुशासन व्यवस्था बनाने के लिए कार्य किया जाता रहा मेले में अनुशासन व्यवस्था बनाने के लिए आर्य वीर दल के लोग जाते थे। आज के समय में मनुष्य जीवन से पौराणिक युद्ध कला व्यायाम इत्यादि गायब होता चला जा रहा है आर्यवीर दल के इस प्रशिक्षण शिविर से पुरानी युद्ध पद्धति व्यायाम अनुशासन शिष्टाचार आदि बच्चों को सीखाकर एक अच्छी पहल है। इससे पुरानी युद्ध कला जीवित रहेगी। इस अवसर पर कृतज्ञ फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज सिंह सचिव शंकर सिंह शाक्य कोषाध्यक्ष अमन सिंह पटेल सदस्य बसंत सिंह के साथ जिला आर्य प्रतिनिधि सभा मिर्जापुर के प्रधान राम सकल, पूर्व प्रधान बच्चे लाल, रमाशंकर, निर्भय नाथ, राम प्रताप सिंह, जगत सिंह एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

ई खबर मीडिया के लिए आनन्द सिंग की खबर

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments