Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalदिव्यांगों का दर्द.. शासन-प्रशासन बेदर्द.. दिव्यांग को सात साल से मिल रही...

दिव्यांगों का दर्द.. शासन-प्रशासन बेदर्द.. दिव्यांग को सात साल से मिल रही जान से मारने की धमकी!

उत्तरप्रदेश: फतेहपुर के खागा का है मामला दिनदहाड़े आरोपी मदनपाल बुद्धपाल ननकू पाल द्वारा दिव्यांग युवक को परेशान किया जा रहा । इस मामले में नया मोड़ आया है। यह साजिश तीनों आरोपियों ने साथ मिलकर की थी। दिव्यांग युवक को 7 साल से परेशान कर रहे थे उक्त आरोपी मदनपाल बुद्ध पाल ननकू पाल की हरकतों से तंग आकर ओम हरी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर दी।

संग्रामपुर गांव निवासी दिव्यांग हरिओम को आरोपी लोग 7 साल से परेशान कर रहे थे । वह उसे मोबाइल पर काल करता था, बात करने का दबाव डालता था। इस बात पर ओम हरी का पहले भी उक्त आरोपियों से विवाद हो चुका था। ग्रामीणों के अनुसार एक बार तीनों आरोपी जबरिया ओम हरी के घर में घुस गये थे ।

15-20 बार मिली धमकियाँ
मदनपाल की हरकतों से तंग आ चुके ओम हरी ने उसे रोककर धमकी दे डाली । करीब 15 से 20 बार फोन किए गए, व कई बार लाठी-डंडे से भी पीटा गया, इसमें ओम हरी की जख़्मी हो गया । आरोपी को रोककर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया था।

पत्नी को जबरन करता था कॉल
पथरोटा थाना प्रभारी बेदम हालत में पड़े कमलेश को लेकर अस्पताल आए थे, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक 38 वर्षीय ओम हरी खागा थाना गाँव संग्रामपुर का रहने वाला है । आरोपित मदनपाल, बुद्ध पाल, ननकू पाल भी इसी गांव के हैं। उससे बात करने की कोशिश करता था, उसकी पत्नी प्रधान की प्रत्याशी थी इसी बात पर के बीच विवाद चल रहा था।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
घटनास्थल खागा थाना क्षेत्र का होने से फतेहपुर भेजी गई। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किया है व हिरासत में ले लिया है। परन्तु नहीं हो रही कोई कार्यवाही।

क्या है पूरा मामला?

क्या लिखा है शिकायत पत्र में

डी आई जी श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय जी पुलिस विभाग खागा थाना फतेहपुर उत्तरप्रदेश

विषय- हमारे ऊपर जान में हमला करेंगे पर शिकायत पत्र

महोदय यह है कि 15 मई सुबह 11 बजे हमारे गाँव के मदन पाल, ननकू पाल, बुद्धपाल हमलावरों को अत्याचार के विरुद्ध में FIR दर्ज की जाए यह थप जी 15 मदन पाल हम से बोला हमारे घर के खूब दारु पिया था बोला हम सामन्य सीट में प्रधानी का चुनाव लड़ना चाहते है आप क्या कहते है हम उसी टाइम हम कोर्स हम आप को वोट नहीं देंगे क्योंकि आपके Sc सीट में हमार पत्नी को वोट नहीं दिया तो हम आपको को वोट क्यों दे आए है उस समय हमारा पिता भी हमारे पास बैठे थे कुछ टाइम के बाद मदन पाल डी आई जी भी वहीं बैठा था मदन पाल बोला ही प्रधान बनेगे नहीं बने तो तुम्हारे खर तालाब खोद देंगे फिर इतना कहकर वह चला गया ननकू पाल, बुधपाल बहुत दारू पये थे दोनों के हाथ में कट्टा था ननकू पाल, बुधपाल बोले हमारे खेत में सफेदा लगाया है कल तक कट जाना चाहिए ननकू फिर धमकी देकर बोला साले हमें जानता नहीं है हम भाजपा से जुड़े है ननकू पाल बोला गांड में गोली मार देंगे
पीछे से निकलेगी तभी हम सोचते है कि वोट का अधिकार हमारा है। धमकी क्यों दे रहे है घर में तालाब बनाने की तभी उस चइम एम 15 मई 2017 को 10-11 के बीच में हम 100 नंबर मिलाया बताया कि वो लोग हमारे घर में तालाब बनाने जा रहे है। हम डिस्टर्ब हो गए हम अपने को देखा हरदो हॉस्पिटल में लेटे थे शाम के टाइम हम हॉस्पिटल से आ चुके थे फिर मदन पाल नहीं माना रात्रि 7 बजे मेरे पिता जी से झगड़ा कर रहा है संपता कार्या हयऔर परिवार है खेत है हम पोचट १ कि हम बेटों को पानी लाया नीराई, गुडाई करते है हमे लिविसटक डे पर चले गए हम बेहोश हो गए 16 मई सुबह हम होस में आए 10 बजे दवा चलती रही हमारी 15 दिन तक कुछ हमारी सुनवाई फिर हमनें 1076 पर कंप्लेंट किया तो खागा कोतवाल महोदय तभी मदन लाल पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिए नही हुई मिनट को किया तो गलत रिपोर्ट लिखवा दिया कि ओमहरी प्रत्याशी था, इम प्रत्याशी नहीं थे हमारी पत्नी जी प्रधानी की प्रत्याक्षी थी खागा कोतवाल महोदय मदन पाले के खिलाफ मुकदमा पंजीकर जल भेज। के हमारी वा चल रही थी महोदय जी हम दवा कर अपनी आल्टो गाड़ी से आ रहे थे , मारी पत्नी जी में लोग एक हम गड्डी नही विपक्षी लोग किसी व्यक्त के हम तभी अपनी उस गड़डी 1717 से आ रहे थे ट्राक्टर वाले को लगाया था महीं-17-07-2019 को हम भा उसी दिन हम हमारी पत्नी स्वर्ग वासी हो जाते हम तत्काल UP कोट में अपनी समस्या बताई कोई लोग चले जाते और बताया कोई सुनवाई नही हुई फिर हमारे पत्नी है किसी बताया तुम्हारे बच्चे सनी कुमार को मार देने हमारी पत्नी स्वर्गलोक चले जाते मदनपाल की वग्रुप नाजायज कट्टा से हवाई फायर करता है इसमें कोई कानूने का डर नहीं है, बुद्धपाल भी वही कट्टा है हवाई और फिर करता है। कोई सुनवाई नहीं हुई से हमने कोई SC, ST एक्ट में 26 मार्च शाम 8 बजे हमारा कम्प्लेट दी है 35202403261711469236 उक्त आरोपी को जेल भेजे मुकद‌मा पंजी कत कर चार्य सीट कोर्ट में बहुत दया होगी।

मुख्य जिला अधिकारी फतेहपुर को दिया शिकायत पत्र

ओम हरि ने जानकारी देते हुए बताया कि दया रामपाल नाम का व्यक्ति हमारे सफेदा के पेड़ में गाये के बच्चे वह नंदी बाबा को बांधते हैं जिस वजह से हमारे सारे पेड़ खराब हो गए हैं पेड़ों की रक्षा के लिए शिकायत पत्र दिया है प्रथम पत्र हमने गोमती नगर मानव कल्याण परिषद को दिया 15 फरवरी 2024 को भारतीय डाक तार के माध्यम से भेजा है परंतु आज तक इस विषय में कोई सुनवाई नहीं हुई है तथा शासन प्रशासन द्वारा मौके पर आकर नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाया जाए ओम हरि पत्नी गुड़िया देवी, बेटे वह हमारे माता-पिता समय-समय पर निराई गुड़ाई करते रहते हैं

ओमहरी, दिव्यांग , पुत्र शिवमंगल जिला फतेहपुर तहसील खागा थाना खागा विजईपर उ० प्र० भारत हिंदुस्तान का जन्म मूल निवासी हूँ। आगे जानकारी देते हुए ओम हरि ने बताया अगर भविष्य में मुझे या मेरे परिवार को कुछ नुकसान पहुंचता है तो इसके जिम्मेवार तीनों आरोपी मदनपाल, बुद्ध पाल, ननकू पाल होंगे और मेरी मुख्यमंत्री और भारत सरकार से भी मदद की गुहार लगा रहा हूं कि मुझे न्याय दिलाया जाए और मैं दिव्यांग हूं मेरी मदद की जाए।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments