Thursday, September 18, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalशादी के 6 साल बाद ही प्रेमिका को लेकर फरार हुआ पति...

शादी के 6 साल बाद ही प्रेमिका को लेकर फरार हुआ पति की दूसरी शादी, अब पत्नी खोजबीन में जुटी

बिहार : जिला खगरिया थाना गंगोर क्षेत्र के एक गांव गंगिया में प्रेमिका को लेकर पति फरार हो गया। आरोपित की शादी 6 साल पहले हुई थी। पत्नी आरोपित पति की तलाश में जुटी है। उसने थाने में शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
अब न्यायालय के यहां गुहार लगाने की बात कही है। आरोप है कि शादी से पहले ही पति का प्रेम-प्रसंग था। यह बात ससुरालियों ने उनसे छिपाई। वहीं, स्थानीय पुलिस मामले की जानकारी से इनकार कर रही है।

शादी के बाद से परेशान करने लगा था पति

गंगोर थाना क्षेत्र के एक गांव गंगिया की रहने वाली युवती सुलेखा कुमारी की शादी 2018 में खगरिया जिला के एक गांव में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति युवती को परेशान करने लगा। उनसे बात भी नहीं करता था, जिसके चलते घर में कलह चल रही थी। युवती के मुताबिक, पति के थारदिरा की रहने वाली एक महिला से प्रेम-प्रसंग हैं।

फोन पर बात करने के लिए घर से चला जाता था बाहर
वह उससे रात को मोबाइल पर बात करने के लिए घर से बाहर चला जाता था। कई बार युवती ने उसे बात करते हुए पकड़ा भी। उन्होंने ससुरालियों से शिकायत की, लेकिन उन्होंने भी पति को कुछ कहने की जरूरत नहीं समझी। अब 14 मार्च 2024 को वह प्रेमिका के साथ फरार हो गया।

पत्नी को दूसरी शादी करने का संदेह

युवती को शक है कि दोनों ने शादी भी कर ली होगी। ऐसे में उन्हें बिना तलाक किए दूसरी शादी करना अपराध है। उन्होंने अपने स्वजन को सारी बात बताई। वे ससुरालियों के यहां पहुंचे लेकिन उन्होंने गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया।

प्रेमिका संग आरोपी संजीव

क्या है पूरा मामला?

सुलेखा कुमारी की शादी खगड़िया जिला खगरिया थाना गंगोर गाँव गंगिया में 2018 में संजीव नाम के युवक के साथ हुई थी परंतु संजीव ने दो बच्चे होने के बावजूद दूसरी शादी संजना नाम की लड़की से कर ली और संजीव के माता-पिता को भी पता है कि उसके दो बार बाल बच्चे हैं फिर भी शादी कर दी सुलेखा ने कहा कि एक शादी होने के होते हुए भी दूसरी शादी करना बहुत बड़ा अपराध है इसके लिए जो ससुराल वीडियो और संजीव को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जानी चाहिए और सुलेखा ने कहा कि उसे पूरा हिस्सा चाहिए और पूरा खर्चा चाहिए कि वह अपने दो बच्चों का भरण पोषण कैसे करेगी पति संजीव की जो गर्लफ्रेंड संजना से भी गलत काम किया और शादी किसी और से कर ली. पत्नी सुलेखा ने लगाई सरकार से मदद की गुहार लखा ने बताया कि पति ड्यूटी जाने के बहाने दूसरी शादी कर लिया और घर से भाग गया अभी उनका कोई अता पता नहीं है कि कहां चले गए हैं तथा ससुराल वासी हैं जो उनमें जमाईर यादव और लिलिमी देवी आज ससुर है सुलेखा ने बताया कि जो मेरी माता ने खेत बेचकर है मरे पति संजीव को डेढ़ लाख रुपए दिए थे शादी के वक्त दूसरी शादी जिनसे की है वह ससुराल वीडियो को ढाई लाख रुपए दिए हैं मेरे ससुराल वाले पैसों के लालची हैं तथा उन्होंने पैसों के लिए अपने पुत्र की दूसरी जगह शादी कर दी और मुझे घर से भागने की सोच रहे हैं और मुझे घर और जमीन में से कुछ भी देने से मना कर रहे हैं तथा मेरी शासन प्रशासन में सरकार से अपील है कि मेरी मदद की जाए ताकि मैं अपने छोटे-छोटे दो बच्चों का भरण पोषण ढंग से कर सकूं मुझे खर्चा दिलाया जाए और पूरा हिस्सा दिलाया जाए अपील में करती हूं सुलेखा कुमारी 20 वर्ष।

सुलेखा ने बताया की पति और सास देते है जान से मारने की धमकी
2018 में शादी हुई थी तभी से ही मुझे शक हो गया था कि मेरे पति का कहीं बाहर चक्कर चल रहा है जब मेरे पहला बच्चा हुआ तब पता चला कि सच में ही इनका कोई किसी दूसरी लड़की से चक्कर चल रहा है और इसने संजना नाम की लड़की के साथ भी गलत काम करके उसे छोड़ दिया था सुलेखा ने बताया कि कई बार मुझे गालियां देते हैं मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकियां दी जाती है मुझे मेरी ननंद भी गालियां देती है तथा मुझे सुरक्षा प्रदान की जाए तथा मेरा जो हिस्सा बनता है घर में और जमीन में ज्यादा आदमी है वह मुझे दिलाया जाए जिससे मेरे बच्चों का भरण पोषण ढंग से हो सके।

पीड़िता सुलेखा कुमारी
मामले में थानाअध्यक्ष का कहना है कि फिलहाल मामला जानकारी में नहीं है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई कराई जाएगी।

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments