भोपाल. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में अक्टूबर के पहले दिन तेज धूप और उमस ने लोगों को काफी परेशान किया. बारिश के बाद भोपाल की सड़कों पर धूल के गुबार देखे जा रहे हैं. भोपाल के मुख्य मार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण भी लोगों को धूल-मिट्टी का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले, रविवार को शहर के कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह भदभदा और कलियासोत डैम के एक-एक गेट खोले गए थे.
यह उल्लेखनीय है कि इस मानसून सीजन में भोपाल में सामान्य से लगभग 38% अधिक बारिश दर्ज की गई है. हालांकि, अब धीरे-धीरे मानसून की विदाई शुरू हो रही है. मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती के अनुसार, प्रदेश में अभी कोई स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसके चलते अगले 5 दिनों तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है. मंगलवार को प्रदेश में तेज धूप के कारण तापमान में भी वृद्धि देखी गई.
भोपाल में पारा 34 डिग्री के पार
मंगलवार को राजधानी भोपाल में तेज धूप के कारण लोगों को उमस का सामना करना पड़ा. यहां तापमान 34.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अतिरिक्त, ग्वालियर में 35.8 डिग्री, टीकमगढ़-नर्मदापुरम में 35 डिग्री, उज्जैन में 34.5 डिग्री, जबलपुर में 34.2 डिग्री और इंदौर में 32.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.