Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalबिना परमिशन गाँव ठाकुर राम का पूरबा में एक नीम का हरा...

बिना परमिशन गाँव ठाकुर राम का पूरबा में एक नीम का हरा पेड़ काट डाला गया

प्रतापगढ़, 26 दिसम्बर 2023. एक तरफ पेड़ लगाओ व पेड़ बचाओ अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इसके बावजूद प्रतिबंधित पेडों पर कुल्हाड़ी चलना बंद नहीं हो रहा है।

ताजा मामला : मंगलवार को गाँव ठाकुर राम का पूरबा थाना लालगंज पुलिस स्टेशन ब्लाक रामपुर संग्रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ में हरा भरा नीम का पेड़ काट दिया गया, खबरी की सूचना पर वन विभाग के रेंजर और लालगंज पुलिस स्टेशन को भी इसकी सूचना दी गई, साथ में जिनके आंगन में पैड़ है उन्होंने जब काटने वाले परमिशन दिखाने की बात कही तो परमिशन नहीं मिली, जबकि ठेकेदार राकेश सिरोंज ने बताया की ठेका प्रमिला मिश्रा कंचन मिश्रा ने उन्हें दिया, वन विभाग एवं थाना अधिकारी सूचना के बाबजूद मोके पर नहीं पहुँच सके आखिरकार पेड़ काट दिया गया, इसमें प्रशासन की लापरवाही साफ-साफ दिखती है। पैड़ के मालिक नरमदेश्वर प्रसाद मिश्रा ने लिप्त सभी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही अपील की हैं, उन्होंने यह भी कहा कि मौके पर लकड़ी पेड़ प्राप्त करके इन लोगों के खिलाफ कार्यवाही हो और न्यायालय में पेश किया जाए और जो लोग इस कार्यवाही के पीछे हैं उनको भी सामने रखकर सजा दिलाई जाए।

धमकी मिली : विरोध करने पर गाँव में नहीं रहने दिया जाएगा, ऐसी धमकी मिली,

नर्मदेश्वर प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रशांत मिश्रा ने मीडिया को बताया कि उनकी चाची प्रमिला मिश्रा बहन कंचन मिश्रा ने उन्हें देख लेने की बात कही और साथ में बताया कि मौका मिलेगा तो तुम्हें गाँव से बाहर कर देंगे ! एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी   

महिला का नाम होने से पुलिस नहीं ले रही है एक्शन

काम को इतनी बारीकी से अंजाम दिया गया है कि किसी भी पुरुष का नाम इस घटना में ना आए, इसलिए महिलाओं को आगे करके पेड़ काट दिया गया जिसकी शिकायत पुलिस नहीं ले रही है, आरोप यह भी है कि पुलिस मैनेज हो गई है।

वन विभाग कहाँ?

घटना की जानकारी ईमेल एवं फोन के द्वारा वन विभाग को भी दी गई है लेकिन अभी तक भरवागने कोई भी संज्ञान नहीं लिया है ऐसे गंभीर मुद्दों पर वन विभाग अपनी गंभीरता दिखाएँ तो ऐसे हरे भरे पेड़ बच सकते हैं

अवैध रूप से हरा भरा नीम का पेड़ काट डाला,

जिला प्रतापगढ़ यूपी, ब्लाक रामपुर संग्रामगढ़, गाँव ठाकुर राम का पूरबा की मंगलवार को घटना घटी नर्वदेश्वर प्रसाद मिश्रा जिनके आंगन में पेड़ था कई सालों से पूजा पाठ करते थे जल चढ़ाएँ करते थे लेकिन उनकी भाई की पत्नी प्रमिला मिश्रा को क्या भूत सवार हुआ कि उन्होंने हरा भरा छांव देने वाला पेड़ अवैध रूप से काट डाला, बताया जा रहा है कि प्रमिला के पति और घर में पुरुष पहले से ही बाहर भेज दिए गए थे, जिससे की मौके पर शिकायत में उनका नाम ना आए। प्रमिला मिश्रा उसकी बेटी कंचन मिश्रा ने ठेकेदार ने राकेश सरोज और साथियों के साथ मिलकर पेड़ को आखिरकार काट डाला, वह भी बिना किसी फॉरेस्ट डिपार्मेंट और पुलिस या अन्य अथॉरिटी के परमिशन के बिना। जब नर्वदेश्वर प्रसाद मिश्रा ने इसका विरोध किया तो उन्होंने जान सनकरने की धमकी दी और गाँव में नहीं रहने की बात कही, यह जानकारी उनके बेटे प्रशांत मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी, जब नजदीकी थाने में इसकी जानकारी दी गई तो थाना अधिकारी ने लाग लपेट करते हुए इसे घर का मामला बता कर ऍफ़आईआर दर्ज नहीं की, मिली जानकारी के मुताबिक किस तरह से ठेकेदार राकेश सरोज और उसके साथी पेड़ को काट दिए हैं

अब सवाल उठता है कि इसमें सम्बंधित विभाग कितने जिम्मेदार हैं? जब हमने थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने भी गोल मटोल जवाब देते हुए कार्यवाही की बात की लेकिन अभी तक खबर लिखे जाने तक इस घटना को रोक नहीं जा सका। क्या लोगों पर भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायगी।
थाना अधिकारी से जब बात की तो उन्होंने बताया की मामला 21 नवंबर का है जिसे एडिशनल एस पी ऑफिस से दिसंबर 19 को मार्क कर संबंधित थाना फिर से दिखबायेगा।

डीएफओ ऑफिस से जब प्रशांत कुमार मिले तो उन्होंने आवेदन तो ले लिया लेकिन पावती में सरकारी मुहर नही लगाई, और जवाब में कहा की हम कर क्या सकते है?

 

ई खबर के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments