Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeMadhy Pradeshससुराल वाले बुलाकर करते है दामाद की फजीहत

ससुराल वाले बुलाकर करते है दामाद की फजीहत

जहां पहले लव मैरेज शादियों की चलन सिर्फ शहर तक थी। अब कल्चर बदला है। अब लव मैरिज का कल्चर गांव-गांव में पहुंचता जा रहा है। इसी चलन में आठ साल पहले महेश कुशवाहा की शादी ऊषा कुशवाहा के साथ हुई थी। ये मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक गांव के रहने वाले हैं। इनके तीन बच्चे हैं। खुशहाल परिवार है।
लेकिन महेश कुशवाहा को पीड़ा होती है, मीडिया को अपना दर्द ब्यान करता है। रिपोर्टर को बताते हुए महेश कहते हैं, “जब भी मैं ससुराल गया हूं। या ससुराल के संगे-संबंधी के बुलाने पर जाता हूं। हमेशा मेरा मजाक बनाया जाता है।” इसमें उन्हें बेइज्जती फील होती है। इसे लेकर उन्होंने अपने सांस-ससुर से शिकायत की है। इस पर सांस-ससुर मौन रहते हैं।
हमारे ई-खबर के रिपोर्टर उनके पत्नी ऊषा कुशवाहा से जब बात कि तब ऊषा ने बताया कि कोई बड़ा मामला नहीं  है। केवल ये एक पारिवारिक मामला है। मैंने माना कि जब भी ये ससुराल जाते हैं या मेरे मायके आते है तो वहां पर हमारे आस-पास के पड़ोसी कुछ जलन से या हमारे लव स्टोरी पर कुछ कमेंट कर देते हैं जिसके वजह से इनको भला-बुरा लगता है। और ये मानने लग जाते है कि हमारे सास-ससुर करवा रहे हैं। जिसमें मेरे मम्मी-पापा का कोई रॉल नहीं है।
दमाद को ससुराल वाले बुलाकर बेइज्जती करते हैं। मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले का है। दामाद की जितनी खातीरदारी की जाती है उसके उल्टा महेश कुशवाहा को अपने ससुराल में बेइज्जती और जलील होना पड़ रहा है। महेश कुशवाहा ने करीब आठ साल पहले शादी की थी। उनका ससुराल सीधी जिले के देवघर गांव में है। पत्नी उषा कुशवाहा अपने पति के साथ रहना चाहती हैं। लेकिन सास-ससुर के पास जब दमाद अपने पत्नी को लाने जाता है, तब गंदी-गंदी  गाली ससुर, साले और साढ़ू को देता है।
इस मामले को लेकर थाना में शिकायत करने के बाद पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।
महेश कुशवाहा को उनके ससुराल में बुलाकर समाज में बेइज्जती की जाती है। उनका मोबाईल छीन लिया जाता है। महेश कुशवाहा को पता नहीं लग पा रहा कि आखिर क्यों मेरी पत्नी को मेरे साथ रहने नहीं दिया जा रहा है। महेश कुशवाहा ने बताया, “मैं 30 सितम्बर के बाद इस मामले को लेकर न्यायालय में जाऊंगा। मैं जब भी ससुराल जाता हूं मेरा मजाक बनाया जाता है।”
कुछ साल पहले तीन सगे-सम्बन्धी ने छीन लिया था मोबाइल इस बात पर महेश कुशवाह नाराज तभी से इस बात की शिकायत ससुराल पक्ष से करते है। और अपनी बीवी से भी रहते है नाराज
इस स्टोरी को हम सोशल मीडिया के माध्यम से  इसलिए शेयर करना चाहते हैं कि आज के संबंध जहां एक तरफ सौहार्द की चाह रखते हैं वहीं दूसरी तरफ छोटे-छोटे हंसी-मजाक भी आपके परिवार में  एक तरह से दुख पैदा कर सकते हैं। या विरक्त पैदा कर सकते हैं। या यूं कहे कि इस तरह की मिस अंडर स्टैंडिंग गहरा खाई बना सकती हैं। अपने संबंधों में इस तरह की गलतफहमी सामने आने ना दे। खुशहाल परिवार के लिए इन बातों को नजरअंदाज करें। यह स्टोरी यदि अच्छी लगी हो तो कमेंट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दें  शेयर करें।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments