Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeMadhy Pradeshरिजल्ट के पहले भगवान की शरण में नेता:शिवराज ने मंदिर-गुरुद्वारे में टेका...

रिजल्ट के पहले भगवान की शरण में नेता:शिवराज ने मंदिर-गुरुद्वारे में टेका माथा, भार्गव ने महाराष्ट्र में की धार्मिक यात्रा

3 दिसंबर को मप्र विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है। मतदान से लेकर मतगणना के बीच नेता अपनी और अपनी पार्टी की जीत के लिए मंदिरों देवालयों में माथा टेकने पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव सहित तमाम बीजेपी और कांग्रेस के नेता मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना की मैहर में शारदा माता  के दर्शन के लिए पहुंचे ।

शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित देवी -देवताओं के दर्शन कर चुनाव में पार्टी की जीत की अर्जी लगा रहे हैं। शिवराज ने मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन करने के बाद उज्जैन में बाबा महाकाल का अभिषेक किया। वे नर्मदा तट पर हीरापुर स्थित त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी माता मंदिर भी पहुंचे और हीरापुर वाले संतजी से आशीर्वाद लिया था। रविवार को वे नरसिंहपुर जिले के बरमान और दतिया में मां पीतांबर के दर्शन के लिए पहुंचे।

दतिया: वोटिंग के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान कूल-कूल दिख रहे हैं। खाली वक्त में अपने खास लोगों से मिलते-जूलते हैं। इसके साथ ही वह प्रदेश के बड़े मंदिरों में जाकर भगवान से आशीर्वाद ले रहे हैं। दो दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान मां शारदा से आशीर्वाद लेने मैहर मंदिर गए थे। उसी दिन रात को उज्जैन पहुंचकर महाकाल मंदिर में पूजा की थी। रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान दतिया जिले के मां पीतांबरा के मंदिर पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पीतांबरा मंदिर में उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान भी पहुंची थीं।

पीतांबरा मंदिर में सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी वापसी को लेकर कॉन्फिडेंट दिख रहे थे। बॉडी लैंग्वेज इशारा कर रहा था कि सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी जीत को लेकर निश्चिंत हैं। उन्होंने इत्मीनान से अपनी पत्नी के साथ पीतांबरा मंदिर में पूजा किया है। पूजा करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान बाहर निकले तो उन्होंने पत्रकारों से बात की है। बातचीत के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमने आज फिर से माई के दर्शन किए हैं। सब लोगों की सुख समृद्धि के लिए हमने कामना की है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश की समृद्धि और विकास के मार्ग अवरोध नहीं हो। हमारा देश प्रगति के पथ पर लगातार अग्रसर रहे। वहीं, एमपी में बीजेपी को कितनी सीटें आ रही हैं। इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह तीन दिसंबर को देख लेंगे। इसके बाद मुस्कुराते हुए शिवराज सिंह चौहान आगे बढ़ गए। चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर यह साफ लग रहा था कि सीएम अपनी वापसी को लेकर आश्वस्त हैं।

एमपी विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान कॉन्फिडेंस से लबरेज दिख रहे हैं। साथ ही अलग-अलग मंदिरों में जाकर पूजा पाठ कर रहे हैं। महाकाल मंदिर के बाद सीएम पीतांबरा माई के दरबार में पहुंचे।

वहीं, पीतांबरा मंदिर के पुजारी चंद्र मोहन दीक्षित ने शिवराज सिंह के द्वारा मां बगलामुखी की पूजा अर्चना करवाई। उन्होंने प्राचीन बंद खंडेश्वर महादेव पर भी जल अभिषेक किया। गौरतलब है कि आचार संहिता की वजह से सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंदिर पहुंचने पर ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं थी। वह पूजा करने के बाद वहां से निकल गए।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना से पहले जीत के लिए प्रत्याशी मठ और मंदिरों की शरण में जा रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी उज्जैन में महाकाल दर्शन कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं तो दतिया में मां पीतांबरा और नलखेड़ा में मां बगलामुखी मंदिर में अनुष्ठान करा रहे हैं।

राजेंद्र शुक्ल और अजय सिंह तिरुपति बालाजी की शरण में

मंत्री राजेंद्र शुक्ल और कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल तिरुपति बालाजी की शरण में पहुंचे। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में मां पीतांबरा धाम में पारंपरिक रूप से हवन-पूजन किया। मंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया। उज्जैन से से भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन ने वृंदावन में दर्शन किए। इंदौर-1 से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने अमृतसर में दरबार साहिब के दर्शन किए और नासिक पहुंचकर त्रंबकेश्वर महादेव का अभिषेक किया।

चुनाव से पहले शिवपुराण और भागवत करा चुके हैं नेतागण

चुनाव से पहले कथा वाचकों से कमल नाथ छिंदवाड़ा में शिवपुराण और भागवत कथा करा चुके हैं। वहीं, मंत्री विश्वास सारंग ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में कथा, पुराण और अन्य धार्मिक आयोजन कराए हैं। मंत्री कमल पटेल ने हरदा में जया किशोरी के द्वारा धार्मिक आयोजन कराया था।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments