Sunday, November 3, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeArchitectureइंदौर की सड़कों पर दौड़ेगी Lamborghini Huracan Evo Spyder, कलर के लिए...

इंदौर की सड़कों पर दौड़ेगी Lamborghini Huracan Evo Spyder, कलर के लिए 32 लाख खर्च किए

इंदौर के कारोबारी तपन अग्रवाल ने लैम्बॉर्गिनी हुराकान ईवो स्पाइडर एवीडी खरीदी है। इसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपए है। कलर कस्टमाइज्ड करवाने के लिए कारोबारी ने अलग से 32 लाख रुपए खर्च किए हैं। ऐसा कलर देश में किसी के पास नहीं है।

इंदौर: शहर के जाने-माने कारोबारी विनोद अग्रवाल के बेटे तपन अग्रवाल ने एक बार फिर से लग्जरी कार खरीदी है। इस बार उन्होंने 4 करोड़ रुपए कीमत वाली लैम्बॉर्गिनी हुराकान ईवो स्पाइडर एवीडी कार खरीदी है। इस कार की खासियत यह है कि इसका रंग कस्टमाइज्ड है और इसकी कीमत 32 लाख रुपए है। इस रंग की यह कार पूरे देश में सिर्फ एक ही है।

पहले से ही कई महंगी कारें

तपन अग्रवाल के पास पहले से ही कई महंगी कारें हैं, जिनमें 7 करोड़ रुपए की बेंटले एसयूवी भी शामिल है। उनके पास 11 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कीमत वाली रोल्स रॉयस घोस्ट एक्सटेंडेड भी है। तपन को कारों का शौक बचपन से ही रहा है और उनके पास 400 से ज्यादा मिनिएचर कारों का संग्रह भी है।

विनोद अग्रवाल के बेटे हैं तपन अग्रवाल

तपन अग्रवाल, जो मध्य प्रदेश के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक विनोद अग्रवाल के बेटे हैं, हमेशा से ही अपनी लग्जरी कारों के शौक के लिए जाने जाते हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई महंगी और आकर्षक कारें खरीदी हैं, जो उनके शानदार जीवनशैली की एक झलक दिखाती हैं।

लैम्बॉर्गिनी हुराकान ईवो स्पाइडरएवीडी लाए

हाल ही में उन्होंने अपने कार कलेक्शन में एक और शानदार कार को जोड़ा है – लैम्बॉर्गिनी हुराकान ईवो स्पाइडर एवीडी। 4 करोड़ रुपए की यह इटैलियन स्पोर्ट्स कार अपने आप में एक अलग ही रुतबा रखती है। लेकिन तपन ने इसे और भी खास बनाने के लिए 32 लाख रुपए खर्च करके इसका रंग कस्टमाइज करवाया है। यह रंग भारत में एकमात्र है, जो उनकी इस कार को और भी अनोखा बनाता है।

7 करोड़ रुपए की बेंटले बेंटायगा एसयूवी भी

इससे पहले तपन 7 करोड़ रुपए की बेंटले बेंटायगा एसयूवी खरीदकर सुर्खियों में आये थे। यह कार भी अपने आप में एक शानदार गाड़ी है, जो अपनी गति, आराम और लग्जरी के लिए जानी जाती है। इसके अलावा, उनके पास 11 करोड़ 50 लाख रुपए कीमत वाली रोल्स रॉयस घोस्ट एक्सटेंडेड भी है, जो दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक मानी जाती है।

यह कार अपनी शानदार डिज़ाइन, बेहतरीन कारीगरी और अद्वितीय सवारी अनुभव के लिए जानी जाती है। तपन के कार कलेक्शन में 11 लाख रुपए की फोर्ड फिएस्टा जैसी कार भी शामिल है, जो दिखाता है कि उन्हें सिर्फ महंगी कारें ही पसंद नहीं हैं, बल्कि उन्हें अलग-अलग तरह की कारों में भी दिलचस्पी है।

मिनिएचर कारों का भी संग्रह

तपन के पास सिर्फ महंगी कारें ही नहीं हैं, बल्कि उनके पास 400 से ज़्यादा मिनिएचर कारों का भी संग्रह है। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही कारों का शौक रहा है और उन्होंने 4 साल की उम्र में ही मिनिएचर कारें इकट्ठा करनी शुरू कर दी थीं। उनके संग्रह में 1885 में लॉन्च हुई पहली मर्सिडीज कार का मिनिएचर मॉडल भी शामिल है। इस मॉडल की खास बात यह है कि इसमें कार चलाने वाली पहली महिला बार्थ बेंज का भी मॉडल है। तपन के संग्रह में सबसे सस्ती कार 1500 रुपए की फोर्ड मस्टैंग है, जबकि सबसे महंगी कार 3.5 लाख रुपये की हॉर्च 853 है। तपन का मानना है कि कारें सिर्फ एक सवारी का साधन नहीं हैं, बल्कि ये एक जुनून हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments