Monday, December 2, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalक्या हिट हो गया "बंटोगे तो कटोगे" और "एक हैं तो सेफ...

क्या हिट हो गया “बंटोगे तो कटोगे” और “एक हैं तो सेफ हैं” का नारा?

मुंबईः महाराष्ट्र विधान सभा चुनावों में भाजपा-शिवसेना (शिंदे) गठबंधन (महायुति) अब तक आए रुझानों में बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल गया है। वहीं इंडी गठबंधन फिर बुरी तरह चुनाव हारता हुआ दिख रहा है। हालांकि अभी फाइनल नतीजे आने में समय है, लेकिन अब तक के रुझानों से साफ हो गया है कि भाजपा-शिवसेना(शिंदे) गठबंधन राज्य में दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। ऐसे में क्या माना जाए कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का “बंटोगे तो कटोगे” और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “एक हैं तो सेफ हैं” का नारा महाराष्ट्र में भी हिट हो गया है।
फिलहाल अब तक के रुझान तो यही संकेत दे रहे हैं। यूपी के सीएम और फायरब्रांड हिंदुत्व का चेहरा बने योगी आदित्यनाथ ने अपने “बंटोगे तो कटोगे” के नारे को महाराष्ट्र के हर जनसभाओं में प्रमुखता के साथ लोगों के बीच पहुंचाया था। वहीं पीएम मोदी के “एक हैं तो सेफ हैं” नारे को भी भाजपा जन-जन तक पहुंचाने में कामयाब रही थी। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम योगी और पीएम मोदी का यह नारा महाराष्ट्र के चुनावों में भी हरियाणा की तरह सुपर हिट हो गया है।

हरियाणा में पहली बार सीएम योगी और पीएम मोदी ने दिया था ये नारा

हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा के चुनावों में सीएम योगी ने “बंटोगे तो कटोगे” और पीएम मोदी ने “एक हैं तो सेफ हैं” का नारा दिया था। इस राज्य में भाजपा ने सबको चौंकाते हुए पहली बार हैट्रिक लगा दी तो भाजपा ने सीएम और पीएम के इस नारे को महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों में भी प्रमुखता से आजमाने का फैसला लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments