देवास/पीपलरााँ। जिले की नगर परिषद पीपलरावा के 10 से अधिक पार्षद पहुंचे देवास कलेक्टर कार्यालय, नगर परिषद अध्यक्ष कविता शमां को पद से हटाने की लेकर देवास जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता को दिया आवेदन आविश्वास प्रस्ताव को लेकर देवास कलेक्टर और पार्षद गणों की हुई चर्चा, कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने पार्षदों को दिया नगर परिषद पीपलरावा को मौजूदा अध्यक्ष सुश्री कविता देवनारायण शर्मा के खिलाफ पार्षदों में आक्रोश व्यक्त है और इसी आक्रोश के चलते मंगलवार को 15 पार्षदों में से 10 असंतुष्ट पार्षदों ने मंगलवार को देवास पहुंचकर कलेक्टर ऋषव गुप्ता को आविश्वास हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया असंतुष्ट पार्षदों के अनुसार नगर परिषद अध्यक्ष ने नगर में स्वीकृतविभिन्न लोकहित व विकास कार्यों को पूर्ण न किए जाने और योजनाओं की जानकारी नहीं देने प्रति दो माह में होने वाली पार्षदों की बैठक को कार्यकाल शुरू होने से लेकर आज दिनांक तक नहीं कराए जाने एवं वित्तिय जानकारी पार्षदों से छुपाने तथा साझा न करने आदि अनियमिताएं एवं नियमों का पालन नहीं करने के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है इन असंतुष्ट पार्षदों में अमीना बाई हाडा, अनिल आदिवासी, ज्योति गुप्ता, टीना कुशवाह, साकिर खा,
मोनिका भावसार, शानू राठौर, झन्नु बाई शिद, राधे बरेठा, तथा ममता बाई बिलवान, शामिल है पार्षदों ने कलेक्टर को इस विषय में संज्ञान लेने तथा कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है उधर कलेक्टर ऋषय गुप्ता ने बताया कि हाल ही में राज्य में हुए नियमों के बदलाव के अंतर्गत किसी भी आविश्वास प्रस्ताव को संबंधित कार्यकाल के तीन वर्ष के बाद प्रस्ताव करने तथा तीन चौथाई बहुमत होना अनिवार्य है इन्हीं बदलाव के आधार पर नियम अनुसार आगे की कार्यवाई की जाएगी गौरतलब है कि नगर परिषद की मौजूदा अध्यक्ष सुश्री कविता शर्मा जाति प्रमाण पत्र को लेकर भी काफी विवादित रही है और अब 10 पार्षदों ने एकजुट होकर अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है अब देखना यह है कि नए नियमों के तहत असंतुष्ट पार्षद बाजी मारते हैं या फिर अध्यक्ष अपना कार्यकाल पूरा करने में सफल होती है…..?
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट