Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalगुमशुदा टीका सरकी की तलाश:

गुमशुदा टीका सरकी की तलाश:

आज मैं आपके सामने एक बेहद दुखद और चिंताजनक मामला लेकर आया हूँ।

हम बात कर रहे हैं 36 वर्षीय टीका सरकी की, जो करनाली जिले के जुमला की रहने वाली हैं और उनके पति का नाम बली सरकी है। 20 सितंबर को बड़ागांव से, जहां वो किसी जरूरी काम से गई थीं, उसी दिन सुबह 11 बजे के करीब लाल ड्रेस पहने हुए अचानक लापता हो गईं।

परिवार ने टीका सरकी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां उनकी एक न सुनी गई। बार-बार अपील करने के बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। थक-हारकर पीड़ित परिवार ने अब मीडिया का सहारा लिया है और सभी से मदद की गुहार लगाई है।

परिवार ने अपील की है कि जो भी टीका सरकी के बारे में कोई जानकारी दे सकता है, उसे 5000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। अगर किसी को भी कोई सुराग मिले, तो कृपया 6265679129 पर संपर्क करें।

दोस्तों, यह सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि एक परिवार की आखिरी उम्मीद है। इस वीडियो को जितना हो सके शेयर करें, ताकि टीका सरकी को सुरक्षित वापस लाया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments