Monday, March 17, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeMadhy Pradeshरीवा में लापता युवक: पीड़ित पिता ने लगाई न्याय की गुहार, पुलिस...

रीवा में लापता युवक: पीड़ित पिता ने लगाई न्याय की गुहार, पुलिस कार्रवाई में कोताही का आरोप

रीवा, मध्य प्रदेश: रीवा जिले के गढ़वा गाँव के निवासी अनिल कुमार सोंधिया ने अपने 20 वर्षीय बेटे अभिषेक सोंधिया के लापता होने के मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। अनिल कुमार के अनुसार, अभिषेक 27 मई 2024 को सुबह 8 बजे घर से मजदूरी के लिए रीवा स्थित रेलवे मोड़ लेबर स्टैंड के लिए निकला था, लेकिन रात 10 बजे तक वापस नहीं लौटा।

पीड़ित परिवार ने खुद अपने स्तर पर अभिषेक को ढूंढने का प्रयास किया, रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। 3 जून 2024 को अनिल कुमार ने नौवस्ता पुलिस चौकी में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अभिषेक की पहचान के हुलिया में उसकी लंबाई 5 फीट, सांवला रंग, गठीला बदन, क्रीम कलर की शर्ट, नीले रंग की जींस, और हरी रंग की तौलिया सिर पर बंधी थी। उसके माथे और कान के ऊपर पुराने निशान भी हैं।

पिता अनिल कुमार का कहना है कि उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई जांच नहीं की गई है। उन्होंने मांग की है कि रेलवे मोड़ के लेबर स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर उनके बेटे की खोजबीन की जाए।

अनिल कुमार ने मीडिया के माध्यम से पुलिस और प्रशासन से अपील की है कि उनके बेटे को जल्द से जल्द खोजकर परिवार को सौंपा जाए।

संपर्क नंबर:
8269087105
– 8871670736

समुदाय और प्रशासन की भूमिका
लापता व्यक्ति की खोज में देरी परिवार के लिए गहरी चिंता का कारण है। इस मामले में समाज और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को तुरंत एकजुट होकर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अभिषेक सोंधिया की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments