Saturday, December 7, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरनी में विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर जागरूकता...

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरनी में विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया

मोरनी, 31 मई 2024– प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरनी में आज विश्व तम्बाकू दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था प्रभारी डॉ. सुनिल दहिया ने तम्बाकू के सेवन से होने वाली विभिन्न बिमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया।

डॉ. सुनिल दहिया ने अपने संबोधन में बताया कि तम्बाकू के सेवन से बालों का झड़ना, मोतिया बिंद, दांतों में सड़न, दिल की बिमारी, फेफड़ों का कैंसर, पेट का अल्सर, और बदरंग उंगलियों जैसी गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि तम्बाकू में 4000 से अधिक हानिकारक तत्व पाए जाते हैं, जो इन बिमारियों का कारण बनते हैं।

युवाओं को संदेश देते हुए डॉ. दहिया ने कहा, “ऐसे दोस्तों से दूर रहें जो तम्बाकू के सेवन की तरफ लेकर जाएं। जीवन चुनें, तम्बाकू नहीं।” इस अवसर पर जागरूकता के पम्पलेट्स भी बांटे गए।

इस मौके पर स्वा० निरीक्षक स्वरूप सिंह, वेद प्रकाश, पूनम सूद, सुषमा रानी, सन्दीप कुमार, सीमा कुमारी, कमलेश कुमारी, नाजिम, रीतू सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments