Tuesday, January 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeMadhy Pradeshएमपी सरकार का एक साल: 10 पॉइंटर्स में समझिए सीएम मोहन यादव...

एमपी सरकार का एक साल: 10 पॉइंटर्स में समझिए सीएम मोहन यादव का रिपोर्ट कार्ड, आपके लिए क्या किया खास?

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार को 13 दिसंबर को एक साल पूरा हो रहा है. उससे एक दिन पहले यानी 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने मिंटो हॉल में कहा कि आज सात नगरीय निकाय उपचुनाव के नतीजे आए हैं. इनमें 6 में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यह कुशल संगठन का नतीजा है. किसी भी देश को आगे बढ़ाने के लिए उसके संसाधनों का पूरा उपयोग होना चाहिए. इनमें जलराशि एक महत्वपूर्ण संसाधन है. पहले लोग सोचते थे कि यह सब कैसे संभव है. लेकिन, हमने कर दिखाया. हम केन बेतवा लिंक परियोजना शुरू करने जा रहे हैं. लंबे समय से इस पर काम चल रहा था.

सीएम यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पीएम नरेंद्र मोदी इस परियोजना का शुभारंभ करेंगे. इससे प्रदेश के 11 जिले लाभान्वित होंगे. दस लाख हेक्टेयर खेती में सिंचाई होगी. पेयजल की व्यवस्था होगी. 25 दिसंबर को दोपहर एक बजे छतरपुर में पीएम मोदी के आतिथ्य में यह कार्यक्रम होगा. इसके साथ काली सिंध,पार्वती और चंबल को जोड़ने का काम भी जल्द शुरू होगा. मैंने खुद जाकर पीएम मोदी और राजस्थान के सीएम से मुलाकात की है. इस पर सहमति बन गई है. इस बार बारिश के पानी को स्टोर किया है. उसे पूरे साल शिप्रा में लाया जाएगा. ताकि, कुंभ में आने वाले साधु-संत शिप्रा के जल से स्नान कर सकें. इसके पहले होने वाले कुंभ में गंभीर नदी और नर्मदा से जल लाकर शिप्रा में डाला जाता था.

ये है मोहन सरकार का रिपोर्ट कार्ड

हुकुंदचंद मिल के मजदूरों को भुगतान किया, अब ग्वालियर के मजदूरों को भी दिया जाएगा
प्रदेश में साइबर तहसील की स्थापना की गई. इससे किसानों को फायदा मिला
एक लाख किसानों को सोलर पंप दिया जाएगा ताकि उन्हें पर्याप्त बिजली मिले, उन्हें सरकार पर निर्भर न रहना पड़े
सरकार मध्य प्रदेश के ढाई लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी, स्वरोजगार के लिए लोन भी दिया जा रहा है
रीजनल समिट में आए प्रस्तावों के आधार पर तीन लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
टाइगर रिजर्व की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, अब हाथी प्रदेश में बस रहे
26 लाख बहनों को गैस रिफिलिंग का पैसा दे रही मध्य प्रदेश सरकार
धार्मिक टूरिज्म के लिए सरकार राम वन गमन पथ और कृष्ण पाथेय बनाएगी
राजधानी भोपाल से बीआरटीएस हटाने के बाद इंदौर में भी हटेगा
एयर स्ट्रिप-एयर एंबुलेंस, आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था एमपी सरकार ने की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments