लखनऊ | उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। यह निर्णय लखीमपुर खीरी और संभाल के साथ-साथ कई जिलों में ऐसे स्कूल के खिलाफ मिली शिकायतो के बाद लिया गया है। जहां पर राज्य की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की शिकायत मिलने पर इन स्कूलों के संचालन के खिलाफ उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी शिकायतों को फिर से आने से रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे ,अकेले गुलाब देवी के गृह जिले संभल में 200 से अधिक गैर मान्यता प्राप्त स्कूल चल रहे हैं, इसके जवाब में मंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए व इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी जनहित याचिका दायर होने के बाद 24 जुलाई को सुनवाई करते हुए इन स्कूलों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है।
ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडे