Sunday, April 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalनव निर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल ने किये तनोट माता के दर्शन,की जन...

नव निर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल ने किये तनोट माता के दर्शन,की जन सुनवाई

जैसलमेर : 17 जून 2024 बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल ने तनोट माता मंदिर के दर्शन किये तथा जन सुनवाई की ।

जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि नव निर्वाचित सांसद का सर्किट हाउस पहुँचने पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ,उपाध्यक्ष देवकाराम माली,कार्यकारी अध्यक्ष अमरदीन फ़क़ीर ,प्रवक्ता रूघदान झीबा,तगाराम भील,भगवाना राम प्रजापत आदि ने सूत की माला पहनाकर स्वागत किया,ज़िला परिषद बैठक में भाग लेने के पश्चात सांसद तनोट माता मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुए,लाणेला गाँव में पूर्व सरपंच आंबाराम मेघवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर स्वागत किया,नव निर्वाचित सांसद ने लाणेला ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया ।
सांसद के साथ ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ,PCC महासचिव अंजना मेघवाल,उप ज़िला प्रमुख बीके बारूपाल आदि साथ रहे । इसी तरह सोनू,रामगढ़ आदि गाँवों में सांसद का भव्य स्वागत किया गया ।
घंटियाली माता मंदिर में दर्शन के पश्चात सासंद ने तनोट माता मंदिर में दर्शन किये,पूजा अर्चना कर देश में ख़ुशहाली,शांति एवं सद्भावना एवं विकास की कामना की ।
तनोट ग्राम वासियों बीच जाकर सांसद द्वारा जन सुनवाई की गई जहां महिलाओं एवं बुजुर्गों द्वारा सासंद बेनिवाल का भव्य स्वागत किया गया ।

रामगढ़ में पीर मोहम्मद शाह जिलानी की दरगाह पर चादर पेश कर पुष्प अर्पित किए इस दौरान लाणेला,सोनु,रामगढ़,तनोट आदि गाँवों में बताई गई समस्याओं एवं माँगों का ज्ञापन प्राप्त कर शीघ्र कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया,सोनु गाँव में पशुओं में कर्रा रोग की समस्या के समाधान हेतु उप निदेशक पशुपालन विभाग को तुरंत प्रभाव से टेलिफोन पर वार्ता कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए ।

ई खबर मीडिया के लिए प्रताप चन्द की खबर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments