Saturday, February 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalएलयू संबंधित कॉलेज महाराजा बिजली पासी में प्रो:सुमन गुप्ता संग शिक्षकों ने...

एलयू संबंधित कॉलेज महाराजा बिजली पासी में प्रो:सुमन गुप्ता संग शिक्षकों ने किया योग, छात्र,छात्राओं ने भी लिया भाग

लखनऊ : एलयू संबंधित कॉलेज महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय आशियाना में शुक्रवार 21 जून को दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रो. सुमन गुप्ता की अगुवाई में योग अभ्यास किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के मद्देनजर शहर के कई शिक्षण संस्थानों में योग शिविर का आयोजन हुआ। इस मुख्य परिसर में प्रो. सुमन गुप्ता , डॉ अखिलेंद्र कुमार मिश्र , डॉ गुंजन शाही , डॉ दीप्ति सोनकर ,डॉ अजीत कुमार समेत अन्य शिक्षकों, कर्मचारियों आदि ने योग के अलग-अलग आसन किए।

शिक्षकों, छात्रों और छात्राओं के साथ कर्मचारियों ने भी योग दिवस समारोह में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी ने भुजंगासन, धनुरासन, प्राणायाम, वृक्षासन, श्वानासन सहित कई योग आसनों का अभ्यास किया। इसके अलावा नवयुग, नारी, अवध गर्ल्स जैसे कई अन्य कॉलेजों में योग शिविर लगाया गया। जिसमें शिक्षकों ने योग अभ्यास किया। इंजीनियरिंग कॉलेज में भी योग अभ्यास हुआ।इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में निदेशक प्रो. विनीत कंसलने अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, भुजंगासन समेत कई तरह के आसन कर योग करने का सन्देश दिया। कॉलेज में छात्रों ने योग के कई आसनों का भी अभ्यास किया।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments