Tuesday, January 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalगाबा टेस्ट रद्द हुआ तो भारतीय टीम कैसे पहुंचेगी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप...

गाबा टेस्ट रद्द हुआ तो भारतीय टीम कैसे पहुंचेगी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में, ऐसा है पूरा समाीकरण

भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट मैच जीतना काफी अहम है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की रेस में पहुंचने के लिए भारत को तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करना बेहद ही अहम है.
गाबा टेस्ट मैच (WTC final 2025, India vs Australia) में बारिश ने खलल डालकर भारतीय टीम को टेंशन में पहुंचा दिया है. दरअसल, भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट मैच जीतना काफी अहम है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की रेस में पहुंचने के लिए भारत को तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करना बेहद ही अहम है. लेकिन बारिश के कारण खेल नहीं हो हो सका और मैच रद्द होता है तो फिर भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी बज जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरी टीमें अच्छा परफॉर्मेंस करके फाइनल की रेस में आगे निकल जाएगी.
तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हुआ तो क्या होगा
अब यदि तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हुआ तो भारतीय टीम को अपने बचे बाकी दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में भारत सीरीज 3-2 से जीतने में सफल हो जाएगा. इस स्थिति में फिर ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को ऑस्ट्रेलियाई टीम को कम से कम एक टेस्ट मैच में हराना होगा.
गाबा टेस्ट बारिश की वजह से रद्द हुआ तो भारतीय टीम WTC final में में कैसे पहुंचेगी, ऐसा है पूरा समीकरण
# अगर भारतीय़ टीम मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में जीतता है, तो भारतीय टीम को दूसरी टीमों के परिमामों के बिना ही भारतीय टीम WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

# अगर भारत 2-1 से सीरीज जीतता है, तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइटवॉश से बचना होगा.

# अगर भारत 2-2 से सीरीज ड्रा करता है, तो श्रीलंका को सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को किसी भी अंतर से हराना होगा.

# अगर भारत 1-1 से सीरीज ड्रा करता है, तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को ड्रा करना होगा या हराना होगा.

# अगर भारत किसी भी अंतर से सीरीज हार जाता है, तो वह रेस से बाहर हो जाएगा.

गाबा टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हालत खराब
भारतीय टीम की हालत गाबा टेस्ट मैच में खराब है. भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप हो गई है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन का स्कोर बनाया है. जिसके तहत ये खबर लिखे जाने तक भारत के 4 विकेट 48 रन पर गिर गए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments