महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुका है। इस चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद सूत्रों का दावा है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इस बीच सूत्रों ने ये भी दावा किया है कि अगर श्रीकांत शिंदे के डिप्टी सीएम बनाया जाता है तो एकनाथ शिंदे सरकार से बाहर रहने के लिए तैयार हैं।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है। इस चुनाव में महायुति गठबंधन को भारी जीत मिली है। भाजपा ने अकेले दम पर 120 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है। दूसरे स्थान पर शिवसेना है और तीसरे स्थान पर एनसीपी ने जीत दर्ज की है। इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस का एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री का पद नहीं मिलने की स्थिति में एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाया जाए।
एकनाथ शिंदे चाहते हैं बेटा बने डिप्टी सीएम: सूत्र
सूत्रों की मानें तो अगर श्रीकांत शिंदे के डिप्टी सीएम बनाने की मांग को मंजूर कर लिया जाता है तो एकनाथ शिंदे खुद सरकार से बाहर रहने के लिए तैयार हैं। लेकिन एकनाथ शिंदे की इस मांग का विरोध खुद उनकी पार्टी के भीतर हो रहा है। शिवसेना के कोर ग्रुप के नेताओं का मानना है कि उद्धव ठाकरे के पुत्र प्रेम का विरोध हम करते रहे हैं। ऐसे में अगर अब एकनाथ शिंदे की शिवसेना भी श्रीकांत को प्रमोट करती है तो पार्टी की छवि खराब होगी।
अजित पवार बनेंगे डिप्टी सीएम: सूत्र
बता दें कि अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस को समर्थन दे दिया है। अजित पवार डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। हालांकि सूत्रों का यह भी दावा है कि एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को नई सरकार में अर्बन डेवलपमेंट और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए जा सकते हैं। वहीं अजित पवार फिर से उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं और उन्हें वित्त मंत्रालय दिया जा सकता है। बता दें कि मुंबई में भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की जा रही है। कई साधु, संत, महात्मा, वीआईपी मेहमानों को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने की तैयारी की जा रही है।