Saturday, December 7, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalसोयाबीन फसल पर गिरी गाज, मूसलाधार बारीश से खेतों में तेरती...

सोयाबीन फसल पर गिरी गाज, मूसलाधार बारीश से खेतों में तेरती रही डाबिया

देवास पीपलरावां। पिछले दो दिनों से जारी बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुसीबत की लकीरें बढ़ा दी है, सोयाबीन की फसल कटाई का काम चालू ही हुआ था की बारिश ने एक बार फिर किसानो की मुसीबत खड़ी कर दी है जिसके चलते खेत खलिहान में कटे पड़े सोयाबीन खराब हो चुके हैं और सोयाबीन की खड़ी फसल भी अब खराब होने के कगार पर है।सोयाबीन की फसल मे इल्लियो की मार झेलने के बाद अब शुक्रवार को दिन में शुरू हुई तेज बारिश से खेत पानी से पूरी तरह लबालब भर चुके थे और बारिश का यही सिलसिला शनिवार को भी दिनभर जारी रहा जिसमें रुक-रुक कर तेज बारिश आती रही।

ग्राम घट्टीयाकालां के किसान संतोष धाकड़, पूर्व सरपंच महेश धाकड़, रामबाबू धाकड़, केलाश चंद्र पाठौंदिया, दिव्यांश धाकड़ आदि ने सरकार से ख़राब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे करने और आर्थिक सहायता करने की मांग की है। तेज़ बारिश के कारण शनिवार दोपहर को घट्टीया कलां का नाला उफान पर रहा जिसके कारण सेकड़ो लोग मार्ग अवरुद्ध होने के कारण परेशान रहे। जहां पर मजबूरी बस पुलिस सहायता उपलब्ध कराई गई ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments