उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के नवाबगंज क्षेत्र का है, जहां एक ज़मीन के विवाद ने गहरी जड़ें पकड़ ली हैं। बरौली मलिक लखियापुर चौराहे पर स्थित इस ज़मीन को लेकर जगजीवन नामक व्यक्ति ने 22 जुलाई 2024 को जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है।
जगजीवन का कहना है कि गाटा संख्या 1206 और 1207 पर उनका और उनके परिवार का स्वामित्व है, लेकिन उनके हिस्से की ज़मीन को धोखाधड़ी से बैनामा कर दिया गया है। इस धोखाधड़ी के खिलाफ उन्होंने न्याय की मांग की है।
जगजीवन का आरोप है कि इंद्रपाल नामक एक व्यक्ति, जो दबंगई से प्रभावित है, उनके हिस्से की ज़मीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही संदीप, जो रामसागर का बेटा है, भी इस कब्जे में सहयोग कर रहा है।
जगजीवन का दावा है कि उन्होंने कभी भी अपनी ज़मीन का बैनामा नहीं किया है और यदि कोई बैनामा दिखाया जा रहा है तो वह पूरी तरह से फर्जी है।जगजीवन ने मीडिया के माध्यम से सरकार और अधिकारियों से अपील की है कि उनकी ज़मीन पर हो रहे इस अन्याय के खिलाफ उन्हें न्याय दिलाया जाए। साथ ही, उन्होंने आशंका जताई है कि इस विवाद के कारण उनके और उनके परिवार के जीवन को खतरा हो सकता है।
इस स्थिति को देखते हुए, जगजीवन ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी ज़मीन पर किसी भी प्रकार के अनुचित हस्तक्षेप से उनकी रक्षा की जाए और न्याय दिलाया जाए।हमारी यही उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्यवाही करेगा, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और ऐसे विवादों का शांतिपूर्ण समाधान हो सके।