Saturday, December 7, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalशाहजहाँपुर में दबंगों का कहर: चिकन पकोड़ा विक्रेता और उसकी पत्नी पर...

शाहजहाँपुर में दबंगों का कहर: चिकन पकोड़ा विक्रेता और उसकी पत्नी पर हमला, पुलिस की अनदेखी से पीड़ित परिवार ने मांगा इंसाफ

आज हम आपके सामने एक बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला लेकर आए हैं।

शाहजहाँपुर जनपद के कलान थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद ने एक परिवार की ज़िंदगी को हिला कर रख दिया। किरन, जो कि कलान की रहने वाली हैं, उनके पति राजवीर की चिकन पकोड़ा की दुकान है। 11 सितंबर की रात करीब 10 बजे कुछ दबंग लोग, जिनका नाम मोनु चतुर्वेदी और शगुन चतुर्वेदी बताया जा रहा है, दुकान पर आए। चिकन पकोड़ा पैक कराने के बाद जब राजवीर ने उनसे पैसों की मांग की, तो उन दबंगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब राजवीर और उनकी पत्नी किरन ने इसका विरोध किया, तो इन दबंगों ने उनके साथ मारपीट की।

किरन ने पुलिस की मदद के लिए 112 पर कॉल किया। पुलिस आई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मात्र 200 रुपये देकर समझौता करा दिया। इसके बाद भी मामला खत्म नहीं हुआ। रात के कुछ ही घंटों बाद वही दबंग लोग दोबारा चार अन्य साथियों को लेकर आए और दुकान का सारा सामान उठा कर फेंक दिया। किरन ने घटना का वीडियो भी बना लिया, लेकिन इससे उन दबंगों का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने किरन के साथ अभद्र व्यवहार किया।

दोस्तों, इस घटना में सबसे शर्मनाक बात यह है कि किरन और उनके परिवार को पुलिस से कोई मदद नहीं मिली। किरन का कहना है कि उन्होंने थाने जाकर दोबारा शिकायत की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अब ये पीड़ित परिवार न्याय के लिए मीडिया और IGRS पोर्टल के माध्यम से अपनी आवाज उठा रहा है।

दोस्तों, हमें सोचना होगा कि हमारे समाज में ये दबंगई और लापरवाह प्रशासन कब तक चलेगा? क्या हम ऐसे ही अन्याय सहते रहेंगे? इस पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए, और हम सभी को इस परिवार की आवाज बनना होगा।

आपसे निवेदन है कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि इनकी आवाज सही जगह तक पहुँच सके। और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं, तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन को दबाएं ताकि ऐसी ही खबरें आपको मिलती रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments