Monday, March 17, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNational5 वर्षीय बालिका के साथ रेप कर रहा था युवक, अनुपसहर के...

5 वर्षीय बालिका के साथ रेप कर रहा था युवक, अनुपसहर के एक गांव में

जुलाई 17, 2024, अनुपसहर(बुलन्दशहर), के एक गांव में एक युवा एक 5 वर्षीय एक बच्ची को बहला फुसलाकर टॉफी दिलाने के बहाने उसको उसके घर से परचून की दुकान पर ले गया,

बच्ची ने परिजनों ने संदेह नहीं जताया क्योंकि अंकल एक गांव का ही आदमी है, इस वजह से परिजनों ने उसके साथ भेज दिया,वह बच्ची को टॉफी दिलाता है और फिर उसको बांस के खेत पर ले जाता है, उसके बाद बेरहमी से उसके कपड़े उतारता है और बच्ची के साथ रेप अथवा दुष्कर्म करने वाला होता है, बच्ची कपड़े उतारने से ही चिल्ला रही होती है, पास के खेतों में कुछ महिलाएं काम कर रही होती है, बच्ची की आवाज सुनते ही महिलाएं दौड़ी चली आती हैं और महिलाओं को देखते ही अंकल यानि दुष्कर्मी यानि अपराधी भागने लगता है,

महिलाएं बच्ची को उसके घर परिजनों के पास ले जाती हैं, बच्ची के चिंतित परिजन सहमी हुई, डरी हुई बच्ची से सवाल जवाब करते हैं, बच्ची कुछ बोलने की हालत में नहीं थी, उसके साथ की महिलाओं ने पूरी घटना के बारे में परिजनों को अवगत कराया और बच्ची को संभाला,परिजनों ने तत्काल 112 इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके पुलिस की PVR बुला कर मामला समझाया और आरोपी के घर ले गए,

वह पुलिस ने छानबीन करी और वहां आरोपी उपस्थित नहीं था, उसके बाद बांस के खेत में जाकर देख तो आरोपी वहां नशे की हालत में दूद्थ था और उसको पकड़ कर थाने ले आय।क्षेत्राधिकारी डॉ अनूप सिंह ने बताया कि मासूम बच्ची की माँ की तहरीर पर हमने अपराधी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दायर कर लिया है, बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है, आरोपी को पुलिस की हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ई-खबार मीडिया बुलन्दशहर से हर्ष वर्धन सोलंकी की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments