देवास पीपलरावां । नगर से तीन किलोमीटर की दूरी पर बसा धंधेड़ा, 3 किलोमीटर खुटखेड़ा व 2 किलोमीटर ग्राम विसुखेड़ी जिला सीहोर की पीपलरावां से दूरी मात्र 8 किलोमीटर है अब वहां तक पहुंचने के लिए मुरमिया बड़ा, पाडलिया महोबा, खुटखेडा, से मलपुरा , पुंजापुरा , से कजलास से फिर बिसुखेडी कुल 22 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है कई सांसद, विधायक आए और चले गए किंतु इस और किसी भी सांसद, विधायक ने अपना ध्यान नहीं दिया । नगर सहित आसपास की ग्रामीण आम जनता ने सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी व विधायक श्री डॉ राजेश सोनकर से मांग की है कि वै अविलंब इन तीनों गांवों को प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ कर आम नागरिकों को सुविधा मुहैया करावे, जिससे कि आवागमन सुचारू रूप से चल सके। आज देश को आजाद हुए 75 साल से भी अधिक समय व्यतीत हो चुका है किंतु ग्रामीण क्षेत्र में आज भी वही दुर्दशा विद्यमान है समस्याएं सुरसा राक्षसी की तरह मुंह फैलाए खड़ी हुई है । वही खूटखेड़ा व धंदेड़ा के मध्य शासन के लाखों रुपए खर्च कर खेलखुद स्टेडीयम बनाया गया है जिसका रोड के अभाव में कोई औचित्य नहीं है। समाचार को विशेष महत्व देकर लगावे ।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट