अहरौरा थाना क्षेत्र के हिनौता ग्राम सभा निवासी पुनवाशी पुत्र लाल बहादुर उम्र 60 वर्ष बांध के दक्षिणी छोर पर अपनी भैंस चराने प्रतिदिन जाते थे लेकिन आज अचानक उसने अपने भैंस को लेकर चराते हुए भैंस पानी में चला गया और पुनवासी को पानी में तैरने नहीं आता था फिर पुनवासी बहुत हिम्मती व्यक्ति थे और भैंस को नदी पार कराने के लिए नदी में कूद पड़े जिसे बचा कर भैंस के सहारे पुनवासी नदी पार कर रहा था, भैंस का पूंछ छूट जाने से नदी में डूब कर पुनवशी की मौत हो गई। आज अचानक ऐसा हादसा होने से पुरा परिवार सहमा सा है जिस घर से परिवार का पालन पोषण करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है उस घर पर क्या बीतता है पुनवासी के वाले ही जानते हैं और मौत के बाद सूचना पर पुलिस ने मौके गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
ई खबर संवादाता आनन्द सिंह की रिपोर्ट